रोहतक, 1 मई (हप्र)
पीजीआईएमएस के डॉक्टरों, एमबीबीएस, डेंटल और पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नयी अनाज मंडी के नजदीक झुग्गी बस्ती में रह रहे मजदूरों के लिए फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया। डेंटल टीम ने मजदूरों के दातों की जांच की और बच्चों को मुफ्त ब्रश और टूथपेस्ट प्रदान किये। बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा दी गई। हैल्थ कैंप में 30 डॉक्टरों और एमबीबीएस, बीडीएस, फार्मेसी सहित अन्य पर मेडिकल छात्रों की टीम मौजूद थी। कैंप में 200 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
टीम में पीजीआईएमएस के सामुदायिक स्वास्थ्य विज्ञान विभाग से प्रोफेसर डॉ़ विनोद चायल, डॉ़ महिपाल, डॉ़ भावना सभरवाल, सीनियर रेजिडेंट डॉ़ शुभी, नेत्र चिकित्सा विभाग से रेजिडेंट डॉ़ प्रियंका मौजूद रही।