नरवाना (निस)
पब्लिक स्कूल डीएवी नरवाना में आज ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया । इस यज्ञ में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य व सभी बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मिलकर 21, 000 गायत्री मंत्र का उच्चारण किया व यज्ञ में आहुति डाली। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. हरेश माल पांचाल ने बच्चों को इस बात से अवगत करवाया कि आज ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के साथ-साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव भी है। उन्होंने बच्चों को गायत्री मंत्र व गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गायत्री मंत्र का उच्चारण हमें सब कष्टों से मुक्ति दिलाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा महर्षि वेदव्यास के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। प्रधानाचार्य ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्रसाद वितरण के साथ हवन-यज्ञ संपन्न किया गया।