बहादुरगढ़, 27 मई (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने दिवंगत किसान नेता प्रदीप धनखड़ के घर पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर राकेश टिकैत, रवि आजाद, योगेन्द्र यादव, सरदार वी.एम. सिंह, डा. शमशेर, हंसराज कामरेड व अनेक दिग्गज किसान नेताओं ने बहादुरगढ़ पहुंचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने मांग की है कि हरियाणा सरकार जान गंवाने वाले किसान नेता के आश्रित परिवार को 25 लाख रुपए आर्थिक मुआवजा दें। इसके साथ साथ शहीद चौक, किसान नेता के नाम पर गली की मांग भी रखी गई। किसान नेता योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदीप धनखड़ ने आखिरी सांस तक किसानों के हक के लिए आवाज उठाई। संयुक्त किसान मोर्चा अपने स्तर पर सरकार को दिवंगत किसान नेता परिवार को मदद के लिए लिखित सिफारिश करेगा। शहर के छोटूराम धर्मशाला में भी शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों के किसान प्रतिनिधि पहुंचे। रोष मार्च के साथ सरकार के समक्ष किसान नेता को न्याय दिलाने के लिए अपील की गई है। बता दें कि 3 कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बार्डर पर चले आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले और एम.एस.पी की मांग को लेकर यहां के सेक्टर-9 मोड़ पर आंदोलन चला रहे किसान नेता प्रदीप धनखड़ की 17 मई को मौत हो गई थी।