अम्बाला शहर (हप्र) :
जिला में शिक्षा विभाग के तहत जिले के 93 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लाइब्रेरियों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा तो वहीं 253 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्लेवे के रूप में स्थापित करने का काम किया जा रहा है। यह जानकारी अम्बाला के उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को दी। वह आज शहर के पुलिस रेस्ट हाउस में डिविजनल लेवल विजन स्ट्रेटेजी विषय संबंधी समीक्षा बैठक लेते हुए अम्बाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला के उपायुक्तों, अतिरिक्त उपायुक्त से उनके जिले में 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच में किए जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ले रहे थे। अम्बाला के उपायुक्त ने विकास कार्यों के तहत बताया कि स्मार्ट क्लासिस के तहत टीचरों को ट्रेनिंग देने, कैरियर काउंसलिंग के तहत सभी स्कूलों में ओरिजेंटल चार्ट लगाने बारे, आर्मी, बैंकिंग, इंजीनियरिंग क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए सेशन आयोजित करवाने बारे, संस्था के सहयोग से बुक बैंक स्थापित करने, गुरु गोबिंद सिंह लाइब्रेरी का सौन्दर्यकरण व विद्यार्थियों के लिए वहां पर प्रतिस्पर्धा पुस्तकों या अन्य व्यवस्थाओं को करवाना आदि शामिल हैं।