फरीदाबाद, 21 नवंबर (हप्र)
फरीदाबाद जिले में खनन ठेकेदारी में हिस्सेदार बनाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 27 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी ने एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद न तो हिस्सेदारी मिली और न ही पैसा वापस किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-28 निवासी रणपाल नागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फरवरी 2023 में सामाजिक समारोह और शादी विवाह इत्यादि में उनके गांव में एक रिश्तेदार के साथ में कृष्णानगर, पूर्वी दिल्ली निवासी आदेश धामा नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान आदेश धामा ने उसका स्थाई पता ले लिया था। कुछ ही दिन बाद में उससे मुलाकात की और बताया कि उन्हें मदद की जरूरत है। उनकी एक खनन में खान की लीज ली हुई है। वह लीज मथुरा जिले में चल रही है। लीज के पैसे भरने हैं, समय कम है। उसने 13 लाख रुपए की आवश्यकता बतायी। उसने खनन में हिस्सेदार बनाने का झांसा दिया।
उसकी बातों में आकर पीड़ित ने आरोपी के खाते में 13 लाख रुपए डलवा दिए। इसी तरह बहाने बनाकर उसने 14 लाख रुपयों का इंतजाम करके नकद दिए, लेकिन आज तक न हो पैसे वापस लौटाए और न ही खनन में हिस्सेदार बनाया। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-31 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।