पंचकूला, 25 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में अनुकरणीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों की सफलता की कहानियों पर पुस्तक प्रकाशित की जाएगी ताकि उनसे अन्य महिलाएं भी प्रेरणा ले सकें। दुष्यंत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 28 महिला पंच, सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों को स्कूटी भेंट कर सम्मानित करने के बाद अपने विचार रख रहे थे। इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री गुरुग्राम व जींद में 72 महिलाओं को स्कूटी देकर सम्मानित कर चुके हैं।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने ही पंचायती राज संस्थाओं में बेहतर कार्य करने वाली 100 महिलाओं को स्कूटी देकर सम्मानित करने का सुझाव दिया था। इस बारे में हीरो मोटर्स कॉर्प कंपनी से सीएसआर फंड के तहत ये स्कूटी देने का अनुरोध किया गया तो कंपनी ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया।
उन्होंने सम्मानित होने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उनका आह्वान किया कि अगर किसी अन्य महिला जनप्रतिनिधि ने भी बेहतर काम किया है तो उनका नाम भी सुझाएं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की विकास कार्यों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है, उन्हें उम्मीद है कि इससे मातृशक्ति समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक आर.सी बिधान, उप मुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु व अन्य मौजूद रहे।
किसान के खाते में समय पर राशि नहीं पहुंची तो मिलेगा ब्याज
पंचकूला (ट्रिन्यू): हरियाणा की मंडियों में किसानों का जे-फार्म कटने के 48 घंटे के अंदर उनका पैसा सीधा बैंक खातों में भेजने वाला हरियाणा देशभर में एक मॉडल राज्य बन गया है। अगर किसी कारण किसान का पैसा उसके खाते में निर्धारित समय पर नहीं पहुंचता है तो 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी राज्य पंजाब व राजस्थान की सरकारें भी उनके मॉडल को अपनाने के लिए मदद देने का अनुरोध करेंगी तो यह मदद की जाएगी।
6 जिलों में सोसायटियों के लिए शुरू होंगी योजनाएं
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): हरियाणा सरकार ने लगभग 139 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राज्य के छह जिलों कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम हेतु स्वीकृत किया है। इन स्वीकृत परियोजनाओं से 7200 पंजीकृत सोसाइटियों को लाभ प्राप्त होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि राज्य सरकार के माध्यम से एनसीडीसी द्वारा आईसीडीपी परियोजनाओं को वित्तीय सहायता का अनुदान दिया गया है। कैथल के लिए 23.40 करोड़, कुरुक्षेत्र के लिए 26.01 करोड़, करनाल के लिए 27.78 करोड़, पानीपत के लिए 19.58 करोड़, सोनीपत के लिए 19.82 करोड़ और गुरुग्राम के लिये 22.35 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।