कनीना (निस) : कनीना मंडी में बुधवार तक 282756 लाख क्विंटल बाजरे की खरीद जा चुकी है। जिसमें से करीब 252526 क्विंटल का उठान कर दिया गया है। खरीद एजेंसी हैफेड के प्रबंधक रिषी शर्मा व मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि नयी अनाज मंडी चेलावास में बाजरे की खरीद की जा रही है। रेवाड़ी-बीकानेर रेलवे लाइन पर आरओबी का निर्माण कार्य किये जाने के चलते किसान कनीना-अटेली मार्ग की बजाय ग्रामीण लिंक मार्गों से मंडी जा रहे हैं। विजय सिंह ने बताया कि 2625 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जा रही है। इस मौके पर राधेश्याम शर्मा, मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार, अशोक कुमार, मनीष गुप्ता, संदीप, बंटी, आदेश कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार, टिंकू, धर्मदत्त उपस्थित थे।