रेवाड़ी, 24 अक्तूबर (हप्र)
ऑनलाइन कारों की रेटिंग का लालच देकर लाखों की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस रेवाड़ी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बेंगलुरु के ओम शक्ति नियाला चिका ओडीगोडी के राघवेंद्र न व बेंगलुरु की एनआरजी रेसीडेंसी इलेक्ट्रॉनिक सिटी के अरुण पी के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया दिनांक 20 जुलाई को सेक्टर 4 रेवाड़ी के राहुल यादव ने शिकायत दी थी कि 10 जुलाई को उसके पास टेलीग्राम के जरिए एक मैसेज आया और मैसेज में कार-24 के लिए काम करने के लिए जानकारी दी हुई थी। उन्होंने बताया कि वे लोग कार -4 के लिए काम करते हैं और कारों की रेटिंग देने पर कमीशन दिया जाता है और काम शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया। जो उसने गूगल पे के जरिए 10 हजार रुपए आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खाते में जमा कर दिए। इसके बाद उसको 18 हजार रुपए वापस कमीशन दिया गया। यह कमीशन राहुल ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद राहुल ने 11 जुलाई को फिर से 10 हजार रुपए जमा कर दिए। जो आरोपियों ने उसको ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर उससे से 50 हजार रुपए जमा करावा लिए। इसके बाद उसने कारों की रेटिंग करनी शुरू कर दी। जो राहुल को बताया गया कि उसने एक पैकेज जीता है जिसमें 9 गुना ज्यादा कमीशन मिलेगा।
आरोपी राहुल को ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर राहुल से पैसे जमा कराते रहे। लाखों रुपए जमा करने के बाद आरोपियों ने बताया कि उसने कमीशन के 47 लाख रुपए जीते हैं और 47 लाख रुपए निकालने के लिए आधी सिक्योरिटी राशि 23 लाख 50 हजार जमा करने होंगे। जो उसने जमा करा दिये। राहुल यादव का आरोप है इस प्रकार आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उससे 2911633 रुपए ठग लिए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त उक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 हजार रुपए और एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।