चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल का कहना है कि प्रदेश की मंडियों में फसलों की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के षड्यंत्र के बावजूद किसानों व आढ़तियों के सहयोग से खरीद में किसी तरह की रुकावट नहीं आई। अभी तक मंडियों में 60 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जबकि 15 लाख मीट्रिक टन की धान खरीद की है। 3 लाख क्विंटल कपास भी मंडियों में खरीदा जा चुका है।
सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य के किसानों ने प्रीमियम के रूप में 913 करोड़ रुपए दिए, वहीं इन किसानों को अभी तक 2944 करोड़ किसानों का मुआवजा दिया जा चुका है। दलाल ने कहा कि बागवानी यानी फल व सब्जियों की फसलों का भी बीमा होगा। सब्जी व फलों की फसल का ढाई फीसदी प्रीमियम प्रति एकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 40 हजार के बीमे के लिए किसान को करीब करीब एक हजार रुपए प्रति एकड़ देने होंगे। 14 सब्जी और मुख्यत हरियाणा के चार फालों को बीमा योजना के दायरे में लाया गया है। दो मसालों को भी फसल बीमा योजना का कवर मिलेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए हर तरफ का फैसला सरकार लेने के लिए तैयार है। किसानों को जोखिम-फ्री करना सरकार की प्राथमिकता है। किसान पीएम फसल बीमा योजना में रुचि ले रहे हैं। इसलिए अब सरकार ने फल और सब्जी की फसल को बीमा के दायरे में लाने का फैसला लिया है।