जींद, 19 अक्तूबर (हप्र)
एक सप्ताह पहले हथियारों के बल पर पेट्रोल-पंप के सैल्जमैन से 42 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल छीनने के आरोप में 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 पिस्तौल व 4 कारतूस बरामद किए हैं।
एएसपी नीतीश कुमार अग्रवाल ने बताया कि बी?-ब?ावन निवासी गौरव ने हांसी रोड स्थित पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया था कि भिवानी रोड बाईपास पर उसका पैट्रोल पंप है। 14 अक्तूबर की रात को बाइक पर सवार 6 युवक आए, जिन्होंने अपना मुंह ढका हुआ था और उनमें से 3 के पास हथियार थे। बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुस गया और सैल्समैन से 42 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। सीआईए स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह की टीम ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया। उनकी पहचान जींद निवासी दीपक, मक्खन निवासी धरोदी व शिवा निवासी रोहतक के रूप में है।