हिसार, 2 जून (निस)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग के छात्र हैप्पी ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से तीन करोड़ रूपए से अधिक की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति हासिल की है। इस छात्रवृत्ति के तहत वह ऑस्ट्रेलिया की विश्व प्रसिद्ध वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में पीएचडी करेंगे। कुलपति प्रो बीआर काम्बोज ने छात्र हैप्पी की इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा करते कहा कि विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर देने में प्रयासरत हैं। इससे पूर्व विवि के छात्र मोहित दो करोड़ की फैलोशिप के साथ अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी में पीएचडी के लिए गए हैं। इस राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति के तहत हैप्पी को 3 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी।