चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला में शाहपुर अंडरपास के कार्य पर करीब 3 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। अभी तक इसका 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और बाकी काम इस साल सितंबर तक पूरा होने की संभावना है। इसके बनने से शाहपुर तथा आसपास के गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला में जनहित के अनेक प्रोजेक्ट चल रहे हैं, इनके पूरा होने से आमजन को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।