सुशील शर्मा/निस
लोहारू, 4 मई
सिंघानी गांव में मंगलवार रात एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गयी। राजस्थान के गांव खबरपुरा के ये तीनों युवक यहां शादी में आये थे। उनकी उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच थी। गत 27 अप्रैल को सिंघानी से 3 किमी दूर मनफरा गांव में भी इसी तरह दो लोगों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चुरु जिले के गांव खबरपुरा से मंगलवार को सिंघानी गांव में रामपाल की बेटी की बारात आई थी। सभी लोग शादी में मशगूल थे। बताया जाता है कि इसी बीच गर्मी से राहत पाने के लिए खबरपुरा निवासी कृष्ण, राहुल और मंदीप गांव से 2 किलोमीटर दूर खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने चले गए। इसी दौरान वह डिग्गी के 10-12 फीट गहरे पानी में डूब गये। सुबह शव देखकर लोगों को हादसे का पता चला। एक तरफ दुल्हन की डोली उठी, उधर 3 युवकों के शव, शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी लोहारू पहुंचाया। इनमें मंदीप कन्या पक्ष का भानजा बताया गया है।
सिंचाई के लिए जमा करते हैं पानी
सरकार की योजना के तहत नहरी पानी को स्टोर करने के लिए किसान अपने खेतों में सब्सिडी पर इस तरह की डिग्गियों का निर्माण करते हैं। जिस डिग्गी में हादसा हुआ वह हसनपुर माइनर के पास सिंघानी गांव से दो किमी दूर किसान संदीप के खेत में बनी है। संदीप ने बताया कि तीनों युवकों ने उसे भी नहाने के लिए चलने को कहा था, लेकिन रात का वक्त देखकर उसने इनकार कर दिया।