जींद, 5 अक्तूबर(हप्र)
बराड़ खेड़ा गांव से मंगलवार को सैकड़ों महिला और पुरुष ट्रैक्टर-ट्रालियों में रमेश नंबरदार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक महीने से प्रशासनिक अधिकारियों तथा जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा के यहां चक्कर काट रहे हैं, मगर उनकी समस्या का हल नहीं निकला है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 300 एकड़ भूमि में गंदा पानी जमा है, जिसके निकासी नहीं हो रही है। जानबूझकर उस ड्रेन को बंद कर दिया गया है, जो वर्ष 1995 में बनाई गई थी। समस्या को लेकर ग्रामीण डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
जुलाना विधायक के खिलाफ नारेबाजी
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा के खिलाफ नारेबाजी भी की। ग्रामीणों के साथ आए युवा मनजीत ने कहा कि जुलाना के विधायक बार-बार उन्हें पानी निकासी को लेकर बरगला रहे हैं। पूर्व सरपंच बारू राम ने बताया कि जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा से भी गुहार लगाई गई है। हम पिछले 20 दिन से अधिकारियों पर विश्वास करके ही धोखा खा रहे हैं। किसी भी आश्वासन पर विश्वास करने के अलावा हमारे पास कोई चारा भी नहीं बचा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे डीसी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
जल्द होगा समस्या का समाधान : मिड्ढा
जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि बराड़ खेड़ा वासियों की समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। ड्रेन को खुलवाया जाएगा या फिर पम्प लगाकर पानी की निकासी कराई जाएगी। जलभराव से खराब हुई फसलों पर मुआवजा भी दिया जाएगा।
बराड़ खेड़ा, बुआना गांव में बरसाती पानी की निकासी को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि पानी निकासी के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाकर जल्द से जल्द खेतोंं से पानी निकालने का कार्य पूर्ण करवाएं ताकि किसानों की फसल खराब न हों और वे अगली फसल की समय पर बुआई कर सकें।
-नरेश नरवाल, डीसी जींद