चंडीगढ़, 20 अप्रैल (ट्रिन्यू)
प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 310 नये मामले सामने आए। 225 मरीज अकेले गुरुग्राम के हैं। फरीदाबाद में 67, रोहतक में 5, पंचकूला में 4, सिरसा में 3, हिसार में 2 तथा कैथल, करनाल, अंबाला व सोनीपत में एक-एक नया मरीज मिला है। इस अवधि में 160 मरीज ठीक भी हुए हैं। इधर, वैक्सीनेशन मुहिम के तहत बुधवार को राज्य में 7958 लोगों को पहली तथा 17746 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। 5364 को बूस्टर डोज भी लगी है।
केवल गुरुग्राम में ज्यादा मामले, : विज
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सर्वे के अनुसार हरियाणा में केवल गुरुग्राम में कोरोना के ज्यादा मामले आए हैं। थोड़े फरीदाबाद में हैं। इसलिए गुरुग्राम व फरीदाबाद सहित 4 जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य किया है।