नरवाना, 25 अगस्त (अस)
विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के प्रयासों से बरटा व कोयल गांवों में 5 करोड़ की लागत से 33-33 केवी क्षमता के बिजली घर बनेंगे। इसके बाद दोनों गांव में खुशहाली आएगी और लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। बिजली निगम द्वारा दोनों गांवों में बिजली घर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं और जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि बरटा व कोयल गांव में कोई भी बिजली घर नहीं था। दोनों गांव धनौरी गांव में मौजूद बिजली घर पर ही आश्रित थे। इसे लेकर दोनों गांवों के लोगों की मांग पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने 33-33 केवी के बिजली घर मंजूर करवाकर दोनों गांव के लोगों का दिल जीत लिया है। जैसे ही बिजली घर बनने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि हलके के आखिरी गांव बरटा में घरों के लिए बिजली की सप्लाई कैथल के गांव सांघन से दी जाती थी और खेतों के लिए बिजली धनौरी गांव के बिजली घर से मुहैया करवाई जाती थी। इसी प्रकार कोयल गांव में भी बिजली सप्लाई धनौरी गांव के 132 केवी बिजली घर से दी जाती थी। इस कारण ग्रामीणों को आए दिन बिजली कट की समस्याओं से झूझना पड़ता था।
बरटा गांव के सरपंच गुरमेल सिंह ने बताया कि गांव में बिजलीघर बनने के बाद गांव में हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। कई बार बिजली न होने के कारण जरूरी काम रुक जाते थे लेकिन अब गांव में बिजली घर बनेगा तो गांव का भी विकास होगा। वहीं ग्रामीणों ने भी विधायक का आभार जताया।