गन्नौर (सोनीपत), 18 सितंबर (हप्र)
निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। इसका बदला गन्नौर हलके की जनता अपनी वोट की चोट से लेगी। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी उनका चुनाव लड़ रही है, यही उनकी सफलता है। देवेंद्र कादियान ने बुधवार को गांव बेगा, बलिंदा गढ़ी, पीरगढ़ी, गन्नौर गांव समेत दर्जनों स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कादियान का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कादियान ने विरोधी प्रत्याशियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब चुनाव में एक दूसरे की मदद करने वाले आज खुद आमने-सामने है, उनका आमजन के हितों से कभी भी कोई सरोकार नहीं रहा और न जनता के सुख-दु:ख में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि गन्नौर क्षेत्र में सबसे पहले गरीब तबके व जरूरतमंद की सहायता करने के साथ लड़कियों की शिक्षा पर बेहतर कार्य करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और यह प्रयास भी रंग लाया है। हर साल बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल व साइकिल आदि से सम्मानित करना उनकी सोच को दर्शाता है। उनकी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा से लोगों को काफी मदद मिल रही है। इस अवसर पर पीर गढ़ी के सरपंच संदीप, रोशन लाल, ब्रह्म, प्रेम प्रधान, चतरा कश्यप, ईश्वर कश्यप, इन्द्रपाल कश्यप, रामगोपाल पूर्व सरपंच, शमेगिरी गोस्वामी, करण सिंह भगत, ओमप्रकाश शर्मा, सतीश मल्होत्रा आदि भी मौजूद रहे।