रेवाड़ी, 18 अप्रैल (निस)
एक व्यक्ति के खाते से 37 हजार रुपये की नकदी यूपीआई ट्रांजेक्शन द्वारा निकाल ली गई। पीडि़त ने इसकी शिकायत डीएसपी कोसली को दी है। गांव कोसली निवासी भूपेंद्र शर्मा ने डीएसपी को शिकायत दी है कि उसका खाता एसडीएफसी बैंक में है और 16 दिसंबर 2020 को उसके खाते से यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से 36970 रुपये की राशि निकाली गई है। उसे इस ठगी का पता उसके फोन पर मैसेज आने के बाद चला। उसने अपनी स्तर पर पता लगाया कि उसके खाते से उक्त राशि मुंबई के एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई है। डीएसपी ने उसकी शिकायत को कोसली के एसएचओ को भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।