फरीदाबाद, 13 दिसंबर (हप्र)
आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट तथा प्रगतिशील किसान मंच इस साल 97 लोगों की आंखों का निशुल्क लेंस वाला ऑपरेशन कराएगा। यह जानकारी देते हुए प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सत्यवीर डागर ने बताया कि मरीजों की पहचान रविवार को सेक्टर 65 बाईपास रोड स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर के दौरान की गई।
उनके अनुसार इस शिविर में कुल 380 मरीजों की आंखों की जांच की गई। विजिटेक आई सेंटर जसोला दिल्ली के कुशल डॉक्टरों द्वारा किए गए इस नेत्र प्रशिक्षण के दौरान 97 लोगों के लिए ऑपरेशन की सिफारिश की गई। डागर ने बताया कि इन सभी लोगों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क विजिटेक आई सेंटर जसोला में आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट तथा प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में कराया जाएगा।
कैंप में विजिटेक आई सेंटर जसोला के डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर अनुपा गुलाटी, डॉ वरुण सैनी तथा डॉ शिल्पा सिंह के अलावा कर्नल गोपाल सिंह, ऋषि राज त्यागी, एसएस चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद बिलाल, समाजसेवी मकरंद शर्मा, आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के प्राचार्य एसके सक्सेना समेत कई लोग उपस्थित थे।