रणजीत गुप्ता/निस
शाहाबाद मारकंडा, 28 नवंबर
हरियाणा की सहकारी क्षेत्र में स्थापित शाहाबाद सहकारी चीनी मिल नये आविष्कारों की प्रयोगशाला बनी है। इस मिल द्वारा मिल क्षेत्र के सभी गन्ना उत्पादकों को पिराई सत्र 2020-21 का शत प्रतिशत मूल्य 269 करोड़ रुपए का भुगतान कर कीर्तिमान बनाया है। मिल चालू पिराई सत्र में 80 लाख क्विंटल गन्ना पिराई कर पहली बार सर्वाधिक 9 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन करेगी। यह एक उपलब्धि ही है कि मिल 10 हजार मीट्रिक टन चीनी एक्सपोर्ट क्वालिटी की विदेशों को निर्यात करेगी। मिल में राज्य में अपनी प्रकार का चौथा ऑरगेनिक गुड़, शक्कर, जैगरी प्लांट लगाया जाएगा। इसमें हल्दी गुड़, इलायची गुड़, बच्चों के लिए विशेष चॉकलेट गुड़ के इलावा ऐसा गुड़ जो मिठाइयोंं में काम आ सकेगा, जो सभी उत्पादन रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करेंगे का उत्पादन होगा। यह जानकारी आज मिल परिसर में मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने पत्रकारों को दी। इस अवसर पर सीओ दीपक खटोर भी उपस्थित थे।