कुरुक्षेत्र, 7 फरवरी (हप्र)
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि जीवन से हासिल किए अनुभव और ज्ञान का खजाना बांटकर वरिष्ठ नागरिक न केवल समाज को दिशा देते हैं, बल्कि परिवार के उत्थान और देश के विकास में शक्तिपुंज बनते हैं।
ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि अपने वरिष्ठ नागरिकों को मान-सम्मान दें, जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में यह अभियान शुरू किया जा रहा है। संगठन द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वैश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान से सम्मानित करेगा। प्रदेश की 90 की 90 विधानसभाओं में एक साथ एक समय पर प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 100 या उससे अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान दिया जाएगा। इसी के साथ प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने रतिया के समाजसेवी राजेंद्र मित्तल को समाज का जिला संयोजक नियुक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुशीला सर्राफ, ललित गोयल, सुशील बंसल, अमन जैन, मोहित गर्ग, लक्ष्मण बंसल, साहिल गर्ग, वेद मंगल, अशोक गर्ग की ड्यूटी भी सहयोगी के तौर पर लगाई है।