हिसार, 20 अक्तूबर (हप्र)
अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर वार्षिक मेले का आयोजन हुआ जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा थे और अध्यक्षता अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने की। इस मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंचे। चंद्रा ने कहा कि अग्रोहा व अग्रोहा धाम के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले हर वैश्य समाज के व्यक्ति को साल में एक बार अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आना चाहिए। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम धर्म नगरी है, जो महाराजा अग्रसेन की राजधानी थी, जहां महाराजा अग्रसेन ने कहा था अग्रसेन जी का यह संदेश एक रहेगा भारत देश का नारा देकर देश में आपसी भाईचारा बढ़ाने का काम किया था, जिनकी जयंती पूरे विश्व में 5145 सालों से बनाई जा रही है।
इस मौके पर अग्रोहा धाम धर्मशाला मुंबई प्रधान व राष्ट्रीय उपप्रधान महावीर गुप्ता, मुंबई प्रधान सचिन अग्रवाल, अग्रवाल समाज प्रधान राजीव गुप्ता, राष्ट्रीय कोष्याध्यक्ष पवन गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री चुडिया राम गोयल, कॉटन एसो प्रधान सुशील मित्तल, हरपाल सिंह, चंडीगढ़ अग्रवाल सभा प्रधान विजय गोयल मौजूद रहे।