कैथल, 20 सितंबर (हप्र)
नेशनल इंटिग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) के 20 वर्ष पूरे होने पर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ समाज सेवी लाजपत राय सिंगला ने किया। मुख्यतिथि के रूप में युवा समाजसेवी दीप बालू उपस्थित रहे। दीप बालू ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान हैं जो किसी भी अनमोल जिंदगी को बचाने में मददगार साबित हो सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। युवाओं को चाहिए कि वे समय-समय पर रक्तदान करें। लाजपत राय सिंगला ने कहा कि रक्त की दरकार सड़कों को नहीं बल्कि उस बीमार व्यक्ति को हैं जिसे बिमारी से उभरने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे व्यक्तियों को आप द्वारा दिया हुआ रक्त ही दिया जाता है। निफा जिला अध्यक्ष अमितश् बड़सीकरी ने बताया कि निफा 20 वर्ष होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर 2 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर मंजीत सिंह, रवि प्रकाश गर्ग, सोनिया शर्मा, वंदना राणा, सुनिता, संजीव, पारूल राणा, पूजा मानस, अमित मौजूद थे।
शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित
नीलोखेड़ी (निस) : सामाजिक जागरूकता एवं विकास कार्यों के लिए जानी जाने वाली संस्था निफा के 20वें स्थापना वर्ष पर रक्तदान शिविर लगाया गया। श्रीपरशुराम धर्मशाला में आयोजित शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को विशेष प्रशस्ति पत्र के साथ साथ तुलसी एक पौधा और गुरु नानक देवजी से जुड़ी पवित्र स्थानों की मिट्टी व जल भी दिया गया। अमित बराना ने बताया कि शिविर में कुल 60 लोगों ने रक्तदान किया।
25वीं बार रक्तदान
सिरसा (निस) : निफा ने शिव शक्ति ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिंह पन्नू ने किया। उनके साथ बलदेव राज कंबोज, डॉ. दलवीर सिंह दड़बा, मौजूद थे। शिविर में अनिल ढिढारिया ने 25वीं बार रक्तदान किया।