रादौर, 5 मार्च (निस)
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में एक लाख करोड़ रुपये की एमएसपी पर यूपी, बिहार से फसल खरीद कर व्यापारी महंगे दामों में बेच रहे हैं। सरकार का ऐसे व्यापारियों पर कोई अंकुश नहीं है। वहीं 15 से 20 अप्रैल तक गेहूं मंडियों में आ जाएगा लेकिन सरकार ने अभी तक डिजिटल समझौते के तहत एमएसपी पर कमेटी का गठन नहीं किया। इससे पता चलता है कि एमएसपी को लेकर सरकार की नीयत ठीक नहीं हैै। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को गांव कांजनू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। टिकैत ने कहा कि 13 महीने चले आंदोलन के बाद सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। यदि सरकार समझौते से पीछे हटती है तो किसान फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
ट्रैक्टराें के साथ करनी होगी मतगणना केंद्रों की पहरेदारी
उन्होंने कहा कि भाजपा मतगणना में जिला पंचायत चुनावों की तरह धांधली कर सकती है। ऐसे में लोगों को 9 मार्च को ही ट्रैक्टर व अन्य सामान लेकर मतगणना केंद्रों की पहरेदारी करनी पड़ेगी।
इन्द्री (निस): राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है। टिकैत उपमंडल के गांव डबकौली में भाकियू नेता ओमपाल मंढाण के भतीजे एवं उनकी पत्नी की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने मंढाण के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी।