रादौर, 14 अक्तूबर (निस)
रामलीला कमेटी जठलाना की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समाजसेवी विक्रम सैनी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। समारोह में 95 लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि समाज सेवी विक्रम सैनी ने कहा कि रामलीला कमेटी सनातन संस्कृति को युवा पीढ़ी को हस्तांतरित कर रही है। जिस प्रकार राम अपने पिता का कहना मानते थे उसी प्रकार के संस्कार रामलीला के माध्यम से बच्चों को मिलते हैं। रामलीला के पात्र युवाओं को अच्छे संस्कार देेते हैं। रामलीला परम्परा को अदाकारी से कलाकार जीवंत बना रहे हैं। समाज में धर्म को बचाने के लिए आज भी रामकथा और रामलीला का उदाहरण है। रामलीला गुरु बनकर काम करती है। इस अवसर पर संजीव राणा पालेवाला, प्रदीप शर्मा, जयकिशन सैनी, जय किशन इशोपुर, ईशु धवन, शुभम धौलरा, साहब सिंह भोला, श्रवण शर्मा, सतेन्द्र राणा, कुलदीप भूरा, पंकज धीमान, दीपक अग्रवाल एवं पिंटू भी उपस्थित थे।