जुलाना/जींद (हप्र) :
बेमौसमी बारिश से जुलाना हलके में लगभग 55 गांवों में जलभराव से नुकसान हुआ। इसमें किसानों को हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। सरकार शीघ्र गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवजा दे। युवा कांग्रेस नेता मोहित लाठर ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा किसानों ने अपनी फसलों पर पूरी मेहनत और पूरी लागत लगाई है, लेकिन अब बेमौसमी बारिश से किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। ठेके पर जमीन, डीजल व खाद के बढ़े भाव से प्रति एकड़ हजारों रुपये किसान खर्च कर चुके हैं और अब जलभराव से फसल खराब हो गई है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सरपंच सत्यवान, शमशेर दलाल, राज सिंह मोर, बलदेव चहल, राजबीर शर्मा, रणधीर ढुल, अशोक काजल आदि मौजूद थे।