सोनीपत, 20 नवंबर (निस)
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित पंवार के नेतृत्व में युवाओं ने किसान आंदोलन में अपनी जान कुर्बान करने वाले 700 से अधिक किसानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने हाथों में कैंडल लेकर एटलस रोड जनसेवा चैरिटेबल सोसाइटी के कार्यालय से सुभाष चौक तक मार्च किया। जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बगैर सोचे-समझे, बिना किसी विचार विमर्श के लागू किए थे, जिसका परिणाम आज प्रत्येक देशवासी के समक्ष है। सरकार की वजह से किसान मजबूरी में सड़कों पर बैठे। इस दौरान निहत्थे किसानों पर सरकार ने लाठियां बरसाईं। जिसमें काफी किसान चोटिल हुए।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा दिया जाए। आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएं। इस दौरान जसपाल आंतिल खेवड़ा, अनिल सीटू, रवि दहिया, अमनदीश शर्मा, विशाल चौहान, इंद्र बड़ौली, प्रिंस सरोहा, राजीव गर्ग, सोनी मलिक, वीरेंद्र सिंह, अनिकेत, महेंद्र सिंह, प्रवीन, प्रदीप, अमित, सिद्धार्थ दहिया, विशाल, शुभम, अमित, सचिन, अनुज सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।