अम्बाला शहर, 23 मई (हप्र)
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन राज्य पशुपालन एवं डेयरी विभाग संबंधित एसकेएस ने मांग की है कि सेवारत कर्मचारियों के लिए वीएलडीडी कोर्स के लिए 10 प्रतिशत सीटों में योग्यता से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अन्यथा कोरोना काल में भी कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। यूनियन के राज्य प्रधान किशन लाल सागर व केंद्रीय समिति सदस्य रवि चौहान ने बताया हाल ही में सरकार ने वीएलडीडी कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता को किसी भी संकाय में बारहवीं से बदलकर नए सिरे से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान में 12वीं करने की घोषणा की है। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री, महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उप कुलपति लुवास यूनिवर्सिटी को भी पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले में यथास्थिति बनाई रखी जाए। उन्होंने कहा कि विभाग में मात्र 10 प्रतिशत पद ही इसके लिए रिजर्व हैं। सरकार तत्काल पत्र जारी करके कर्मियों के हकों को सुरक्षित करे।