कैथल, 3 अप्रैल (हप्र)
इनसो कैथल ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री सकारात्मक सोच के धनी दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन केक काटकर जनसरोकार दिवस के रूप में अंबाला रोड स्थित विश्राम गृह में मनाया। इसकी अध्यक्षता इनसो जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता व बलविंद्र जसवंती ने की। इसमें मुख्यातिथि जजपा पूर्व जिलाध्यक्ष व कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य अधिवक्ता रणदीप कौल ने विशेष रूप से शिरकत की। पूर्व जजपा जिलाध्यक्ष रणदीप कौल ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। चुनाव में जनहित में किए गए सभी वादों को दुष्यंत चौटाला प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर हर वर्ग का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। इनसो जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों को अधिक बुढ़ापा पेंशन दिलाने, युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार का अधिकार देकर उनके हाथों को मजबूत करने व पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार सुनिश्चित करने का पूरा श्रेय दुष्यंत चौटाला की सकारात्मक सोच का परिणाम है। इस मौके पर पूर्व इनसो जिला चेयरमैन कुलदीप शर्मा सीवन, बलविंद्र जसवंती, इनसो पूर्व जिलाध्यक्ष दर्पण मित्तल, बिट्टू शर्मा सीवन, राजेश राणा फरल, अजय अटेला, विक्रम म्योली आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने मे जुटे हैं दुष्यंत : जोगध्यान
बाबैन (निस) : हलका लाडवा के जजपा कार्यकर्ताओं ने हलका लाडवा के जजपा प्रधान चौधरी जोगध्यान लाडवा के नेतृत्व में हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन पर लाडवा के वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को व अन्य लोगों को फल इत्यादि वितरित किए और उपस्थित सभी बुजुर्गों, सभी जजपा कार्यकर्ताओं व सभी लोगों ने उपमुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला की लम्बी आयु की कामनाएं की। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जजपा प्रधान जोगध्यान लाडवा ने दुष्यंत चौटाला की लंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। जोगध्यान लाडवा ने कहा है कि दुष्यंत चौटाला ताऊ देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने मे जुटे हुए हैं। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र जिले के युवा उप प्रधान जसबीर पंजेता, इनसो नेता रोहित प्रजापत मेहरा, करनैल लालर, संजीव, जितेंद्र चौधरी, विक्रम मुरादनगर, कोच चमन लाल व अन्य उपस्थित रहे।