हिसार, 22 सितंबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की यूनिट नंबर एक हिसार की कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय राजगढ़ रोड विश्रामगृह में प्रधान सुरेश रोहिल्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि बिजली निगम प्रशासन बिजली कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कोई पहलकदमी नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि निगम में जी.वी. कम्पनी के माध्यम से 2016 में 126 कर्मचारियों रखा गया था। जिसमें विभाग की शर्तों अनुसार वेतन, ईएसआई व ईपीएफ तय किया गया था। लेकिन कंपनी के माध्यम से लगे कर्मचारी मात्र 8000 रुपए के वेतन में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं। इनको समय पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा है । कंपनी इन कर्मचारियों को ना ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है और ना ही समय पर वेतन दिया जा रहा है। बैठक में संदीप सिवाच, सुभाष लाम्बा, कृष्ण सैनी, अनिल बागड़ी, सुरेन्द्र फौजी, त्रिलोक शर्मा, राजबीर सिंह, जय कुमार, राजबीर फौजी, कृष्ण लाडवा व अनिल कुमार आदि भी उपस्थित रहे।