पंचकूला, 23 सितंबर(ट्रिन्यू)
स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ हरियाणा ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों विशेषकर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी (एमपीएचडब्ल्यू) व सुपरवाइजर के पदों में कटौती के निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है। संघ ने कहा कि यदि सरकार ने कटौती का अपना फैसला वापस नहीं लिया तो स्वास्थ्य कर्मी महानिदेशक कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, वित्त सचिव रणधीर सिंह व उप प्रधान विनोद कुमारी ने बताया कि प्रदेश मे कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में डेंगू अपने पांव पसार रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के पदों में कटौती करना गलत है।