चंडीगढ़, 12 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के पूर्व विधायक एक बार फिर लामबंद हो गए हैं। पूर्व विधायक एसोसिएशन का भी नये सिरे से पुनर्गठन कर दिया है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष व बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को लगातार दूसरी बार एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है। बृहस्पतिवार को एसोसिएशन के पुनर्गठन के बाद पूर्व विधायकों की अहम बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित एमएलए हॉस्टल में हुई।
पूर्व विधायकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात का समय मांगा है, जिससे वे अपनी समस्याओं के बारे में सीएम को अवगत करवा सकें। पूर्व विधायक स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी दलों के विधायकों से मुलाकात करेंगे, जिससे 20 अगस्त से शुरू होने वाली मानसून सत्र में उनकी मांगों को उठाया जा सके। बैठक में 25 से अधिक पूर्व विधायक मौजूद रहे। इस दौरान उन पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनका निधन हो गया। प्रदेश में 10 से अधिक पूर्व विधायकों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। इसी आधार पर पूर्व विधायकों ने कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ देने की मांग उठाई है। पूर्व विधायकों ने सिक्योरिटी की मांग भी की है। उनका कहना है कि पूर्व विधायकों को जिला ग्रीवेंस कमेटियों में सदस्य बनाया जाना चाहिए। मीडिया से बातचीत में नफे राठी ने कहा कि सरकार सभी कष्ट निवारण समितियों में जिलों के पूर्व विधायकों को सदस्य बनाए। जब सरकार के स्तर पर लोगों की सुनवाई नहीं होती तो वे पूर्व विधायकों के पास भी पहुंचते हैं।