शाहाबाद मारकंडा, 5 फरवरी (निस)
लोकसभा के रिटायर्ड संयुक्त सचिव एवं हरियाणा राज्य विमुक्त जाति घुमंतु विकास बोर्ड के राज्य सलाहकार दल सिंह मल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने घुमंतु जाति के लिए ‘हाऊसिंग फार आल’ नामक जिस संकल्प को लागू किया है, उसके अंतर्गत राज्यभर में लगभग 10 हजार परिवार लाभान्वित होंगे।
उन्होंने विमुक्त, घुमंतु व अनुसूचित जाति के लोगों से आह्वान किया है कि अपने परिवार पहचान-पत्र तुरंत बनवायें। मल्लाह ने कहा कि मुख्यमंत्री विमुक्त घुमंतु जाति के उत्थान व विकास को समर्पित हैं व उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने को कृतसंकल्प हैं।