गुरुग्राम, 3 फरवरी (हप्र)
पम्प से सस्ता डीजल, पेट्रोल बेचने वाले एक गिरोह का सीएम फ्लाईंग स्क्वायड ने भंडाफोड़ किया है। बंद पड़े ढाबे से 3 लोगों को गिरफ्तार कर टीम ने यहां से 1400 लीटर डीजल, पेट्रोल व 23 से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए हैं।
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाईंग स्क्वायड ने बृहस्पतिवार की सुबह सोहना-पलवल रोड पर एक खेत में बंद पड़े ढाबे पर छापेमारी की। टीम ने ढाबे के अंदर रखे डीजल, पेट्रोल के कई ड्रम के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर भी बरामद किए हैं। बताया जाता है कि खेत में ही अवैध तरीके से पेट्रोल पंप चलाया जा रहा था। जहां आरोपी पंप से सस्ते दामों में डीजल, पेट्रोल बेचते थे। इतना ही नहीं होटल, ढाबे व पार्टियों में खाना पकाने के लिए कमर्शियल सिलेंडर भी सस्ते दामों में ये उपलब्ध करवाते थे।
1000 लीटर डीजल, 400 लीटर पेट्रोल बरामद
टीम ने मौके से करीब एक हजार लीटर डीजल, 400 लीटर से ज्यादा पेट्रोल तथा 23 से ज्यादा काॅमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। मौके से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की पहचान भरतपुर राजस्थान निवासी जाहिद, नूंह के खोल गांव निवासी वकील तथा सोहना के गांव सांचैली निवासी युसूफ के तौर पर हुई है। इसमें जाहिद व वकील तेल टैंकर पर बतौर चालक व परिचालक कार्यरत हैं। इन्होंने टीम को बताया कि पंप पर जाने से पहले इस बंद पड़े ढाबे में टैंकर रोककर यहां कुछ डीजल तथा पेट्रोल निकाल लिया जाता था। इसी तरह गैस कंटेनर से भी गैस निकालकर इसे सिलेंडरों में रिफिल कर दिया जाता था। इसके बाद डीजल, पेट्रोल व सिलेंडर कम दामों में बेचे जाते थे। इनके ग्राहक भी लगे बंधे थे। यह ढ़ाबा नूंह जिले के गांव उदाका निवासी कृष्ण का है जबकि युसूफ उसके पास नौकरी करता है, जिसका कार्य टैंकर्स से डीजल, पेट्रोल व गैस निकलवाना और इसे बेचना होता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।