कुरुक्षेत्र, 17 जून (हप्र)
आरोही सैल हरियाणा सरकार एवं वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम, कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी के दौर में समाज व देश के प्रति शिक्षकों का दायित्व विषय पर राष्ट्रीय ई-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरएसएस ने कहा कि चीन कोरोना का जनक है। उसी के कारण भारत देश के साथ संपूर्ण विश्व में बहुत अधिक जान-माल की हानि हुई है।
उन्होंने कहा कि अपनी सुसंस्कृति और रहन-सहन के कारण भारत ने कोरोना महामारी पर विजय पाई है। उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही योग, आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा का जनक है। जहां एलोपैथी के कारण समस्याएं पैदा हुई हैं वहीं भारतीय आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा के कारण लोगों की जान बची है। इस मौके पर स्वागत अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार इंचार्ज आरोही सैल, गोष्ठी संयोजक डा. केवल कृष्ण सहित व डा. चितरंजन दयाल सिंह कौशल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।