हिसार, 13 दिसंबर (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक अग्रोहा में अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अग्रोहा धाम के सौंदर्यकरण व अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन बनाने, विकास कार्य करवाने, 19 दिसंबर को भव्य भजन-कीर्तन, माता लक्ष्मी के छप्पन भोग व भंडारे के बाबत विचार-विमर्श किया गया।
बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिमा पर अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी का छप्पन भोग, भव्य भजन कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम होगा। गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को अग्रोहा में तेजी से विकास कार्य करवाने चाहिए। सरकार को अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन बनाना चाहिए ताकि कृषि उपज मिलों के साथ-साथ हर प्रकार के छोटे, मध्यम व बड़े उद्योग अग्रोहा में स्थापित हो सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा में टैक्सटाइल हब बनाने की घोषणा की हुई है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा में टैक्सटाइल हब बनाना चाहिए क्योंकि हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, जींद आदि जिलों में नरमा की पैदावार होती है और अग्रोहा सभी जिलों के बीच में पड़ता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चूडिय़ा राम गोयल टोहाना, अग्रोहा ब्लॉक इकाई प्रधान आनंद मित्तल, रमेश जिंदल करनाल, सुरेश गुप्ता पंजाब, महेश अग्रवाल मथुरा, विपिन गर्ग यूपी ने भी विचार रखे।