कैथल, 17 जुलाई (हप्र)
मेरठ से साइकिल यात्रा पर निकले डा. अनिल नौसरान ने आईएमए कैथल के पूर्व प्रधान डा. प्रवीण गर्ग के निवास पर बातचीत करते हुए कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए जरूरी है कि शादी से पहले जन्म कुंडली की बजाय स्वास्थ्य कुंडली का मिलान किया जाए। उन्होंने बताया कि वे साइकिल पर 300 किलोमीटर की यात्रा कर मूसा वाला गांव पहुंचेंगे और गायक मूसेवाला को श्रद्धांजलि देंगे। डाॅ. अनिल नौसरान ने कहा कि बढ़ती बीमारियों के बारे में चिंतन व मंथन करते हुए कहा कि वे 4 वर्षों से साइकिल यात्राएं करते हुए सभी को शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाने का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शादी से पहले मेडिकल कुंडली बनवाएं। लड़के, लड़की का एचआईवी टेस्ट कराएं। उन्होंने कहा कि जन्म कुंडली मिलवाए या न मिलवाएं, लेकिन माता पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों की स्वास्थ्य कुंडली जरूर मिलवाएं। इस मौके पर डा. सुनीता गर्ग, डाॅ. जेडी पोपली, डा. एसएन सिंगला, डा. एसके सिंगल, डा. विनोद गौतम, डा. आरके गोयल, डाॅ. सुभाष जिंदल, डाॅ. रणजीत अहलावत, डाॅ. जसमेर सिंह उपस्थित थे।