हिसार, 26 दिसंबर (हप्र)
दो लाख रुपये लेकर ‘शादी’ करने वाली एक लड़की बरवाला के पाबड़ा गांव से करीब 10 दिन के बाद जेवरात व नकदी लेकिन फरार हो गई। पुलिस ने फरार ‘दुल्हन’, उसकी भाभी व ‘शादी’ करवाने वाले 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरवाला थाना पुलिस ने पाबड़ा गांव निवासी युवक जगदीश की शिकायत पर पनिहारी गांव निवासी सुरेश, उकलाना मंडी निवासी बलजीत सिंह सोनी, किरण देवी, रूबी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जगदीश ने बताया कि वह मजदूरी करता है और सुरेश का उनके गांव में आना-जाना था। सुरेश उसके घर आया और तीन लाख रुपये में शादी करवाने का वादा किया। इसके बाद गत 4 अगस्त, 2021 को सुरेश व बलजीत सोनी गाड़ी लेकर घर आए और उसके पिता व भाई रामबीर को अपने साथ पानीपत ले गए। वहां एक ऑफिस में रूबी व उसकी भाभी किरण से मुलाकात करवाई। इसके बाद बलजीत सोनी व किरण ने उससे दो लाख रुपये ले लिए और फिर माला डलवाकर रूबी से उसकी ‘शादी’ करवाई और फोटो ले लिए। उन्होंने न तो रूबी का पहचान पत्र दिया और न ही फेरे करवाए। रूबी उसके पास करीब दस-बारह दिन रही और बाद में उसकी स्वर्गवासी मां के सोने के जेवरात व 10 हजार रुपये लेकर गायब हो गई। उसने जब सुरेश व बलजीत से बात की तो उन्होंने कहा कि कहीं पर शिकायत की तो वे उसको मरवा देंगे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।