रोहतक, 13 अक्तूबर (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के हरियाणा राज्य सचिव सुरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार देश में बिजली उत्पादन की भारी कमी में अपनी भूमिका को नकारना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोगों को बरगलाने की वजह मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में राजस्थान, झारखंड, बिहार और पंजाब में कई घंटों तक गंभीर बिजली कटौती हो रही है। हरियाणा में भी बिजली कटौती कई घंटे चल रही है। महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली सहित कई अन्य राज्य आने वाले ब्लैकआउट की आशंका का सामना कर रहे हैं। सीईए के अनुसार, इस विफलता के कारण 16880 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाले 16 बिजली संयंत्रों के पास एक दिन का भी कोयला भंडार नहीं है।