गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र)
कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि नए कानूनों से किसानों का शोषण बढ़ेगा। जिससे समाज में असमानता का माहौल उत्पन्न होगा तथा कृषि व्यवसाय से जुड़े करोड़ों लोग गुलाम बनकर रह जाएंगे।
नेशनल हाईवे 48 पर राजीव चैक के पास विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोग संयुक्त किसान मोर्चा का गठन कर धरना दे रहे हैं। इस दौरान नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने जगदीश पटेल के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचकर हौसला बढ़ाया। धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए जगदीश पटेल ने बताया कि नए काले काले कानूनों से आम जनता का शोषण होगा और पूंजीपतियों का पोषण होगा। ये किसी भी तरह से किसानों के हित में नहीं हैं।