बहादुरगढ़, 4 अक्तूबर (निस)
भारत विकास परिषद और रक्तदान सेवा संस्थान, रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में शहर के नाहरा-नाहरी रोड स्थित श्रीरामा भारती स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 155 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। विर में रक्त का संचय ब्रहमशक्ति संजीवनी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर साहित्याकार व रक्तदान सेवक डा. मधुकांत बसंल ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। डा. मनीष शर्मा ने कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं। रक्तदान करने से नए ब्लड सेल बनते हैं जिससे शरीर में नई ऊर्जा भी प्राप्त होती है। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमेन रवि खत्री, पार्षद प्रवीण छिल्लर, यातायात पुलिस से एस.आई. देवेन्द्र, विनोद राठी, डा. जसवंत कुमार मौजूद थे।