सफीदों, 24 जुलाई (निस)
नगरपालिका द्वारा जनवरी 2016 से जून 2021 तक सरकार द्वारा जारी 35 करोड़ रुपये के बजट से कराये विकास कार्यों की चौकसी ब्यूरो से जांच की मांग को लेकर पिछले चार दिन से महाराजा अग्रसेन चौक पर जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रामदास प्रजापत आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने हरियाणा अर्बन लोकल बाडीज के निदेशक द्वारा जांच के आदेश को पाखंड करार दिया और अपना अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार को जारी पत्र में विभाग के निदेशक अशोक कुमार मीणा ने उनके मुख्यालय के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह को इस शिकायत की जांच एक सप्ताह के भीतर करने का आदेश दिया है। रामदास ने कहा कि बड़ा मुद्दा प्रवेश द्वार का मामला है। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित हो या फिर चौकसी ब्यूरो से जांच हो, इससे कम उन्हें कुछ मंजूर नहीं है।
प्रदेश में करेंगे प्रदर्शन
राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी डाॅ़ सुशील गुप्ता ने शनिवार को अनशनकारी रामदास प्रजापत को समर्थन दिया। उन्होंने फरीदाबाद, करनाल, हांसी, जींद व नरवाना में भी भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में यह चरम पर है, उनकी पार्टी इस मुद्दे पर जल्दी ही पूरे हरियाणा में प्रदर्शन करेगी।