रोहतक, 22 मार्च (हप्र)
आप के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने तथा टिकट पाने के लिए नेताओं को करेक्टर सर्टिफिकेट देना पड़ेगा। मंगलवार को रोहतक में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे गुप्ता पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सोशल मीडिया पर चल रही आप नेता केजरीवाल व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के मिलने की चर्चाओं पर सुशील गुप्ता ने कहा कि ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई। सुशील गुप्ता ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के लिए आप में कोई स्थान नहीं है क्योंकि वह भाजपा के दबाव में हैं और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमे दर्ज हैं। पत्रकारों ने जब उनसे पंजाब के मंत्रियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज होने का सवाल किया गया तो अपनी बात से पलटते नजर आए और बोले पंजाब में झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं क्योंकि इन लोगों ने अन्य पार्टियों में जाने से मना कर दिया था। एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिए जाने के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा के सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला एसवाईएल को लेकर दिया है वह लागू किया जाएगा। वहीं, आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का कार्यक्रम में न होने के सवाल पर सुशील गुप्ता बोले कि आजीवन कोई व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष नहीं रह सकता। जयहिंद आप के अच्छे कार्यकर्ता हैं सभी को इस कार्यक्रम में आने के लिए इनविटेशन दे दिया गया था।