कैथल, 21 अगस्त (हप्र)
कर्तव्य के बिना अधिकार नहीं मिल सकते हैं और हमें चाहिए कि अपने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य का भी पालन करें। तभी हम सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं। ये शब्द पुलिस आवास निगम के डीजीपी आरसी मिश्रा ने सामाजिक एवं विकास समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कहे। वे हनुमान वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्यानंद महाराज हरिद्वार से पहुंचे। आयोजक कृष्ण कौशिक ने कहा कि कुल 83 लोगों को सम्मानित किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
इस समारोह में मुख्य रूप से कोरोना योद्धाओं में पीएमओ डा. शैलेन्द्र शैली ममगाईं, डा. अमन सूद, डा. राजीव मित्तल, आशीष मित्तल, समाजसेवी राजू डोहर, प्रधान सुरेश बजरंगी, कोरोना में काम करने वाले एम्बुलेंस चालक, हेमंत शर्मा कानूनगो, चीफ मैनेजर बृज मोहन पंवार, एसएचओ रणवीर सिंह श्योकंद, महिला थाना प्रभारी सुमिता सैनी, किठाना चौकी इंचार्ज रामबीर शर्मा, लाजपत राय सिंगला आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के सह आयोजक रामनिवास शर्मा, अनिल हरित, अरविन्द्र, पवन, राजकुमार शर्मा, गगनदीप, यश शर्मा, समिति की प्रधान सरोज कौशिक आदि भी उपस्थित थे।