कुरुक्षेत्र, 4 सितंबर (हप्र)
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में सरस्वती नदी को शामिल किया जाएगा। इसके लिए केयू के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा से बातचीत हो चुकी है। इस पाठ्यक्रम को बोर्ड द्वारा गठित कमेटी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सरस्वती शोध केंद्र के सहयोग से तैयार किया जाएगा। इस कोर्स को शुरू करने का अभी प्रस्ताव तैयार किया गया है। धुम्मन सिंह किरमच ने शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा से बातचीत की है।