रोहतक, 26 अक्तूबर (निस)
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज के युवाओं को आगे लाने व देश व प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया था। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष ने लोकेश जैन को अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट का रोहतक जिला प्रधान नियुक्त किया। साथ ही उद्योगपति जगमोहन मित्तल को प्रदेश संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में प्रत्येक राज्य में अग्रोहा धाम के नाम पर तीर्थ स्थल बनाने का भी निर्णय लिया गया। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का महल जो आज टीले का रूप ले चुका है उसकी खुदाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा 100 करोड रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। साथ ही खुदाई में जो भी महाराजा अग्रसेन की याद का सामान मिलेगा वह समान अग्रोहा धाम के संग्रालय में रखा जाएगा। बैठक में विवाह शादियों में फिजूल खर्च पर रोक लगाने के बारे में भी लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सुशील गुप्ता, भारत भूषण मित्तल, नरेश जैन, विकास बंसल, हरि प्रकाश गुप्ता, देशराज बंसल, अमित महमिया समेत समाज के कई लोग मौजूद थे।