नूंह/मेवात (निस) :
ऑल इण्डिया मियांवाली डिस्ट्रिक पंजाबी बिरादरी की रविवार को तावड़ू के वार्ड-14 स्थित विशाल भवन में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपरस्त पूरनचंद ने की। संगठन के सचिव वीपी अदलखा ने सरकारी नौकरियों में समाज के लोगों की घटती संख्या पर चिंता जताई। सूबे में उनके समाज का मुख्यमंत्री होने का महज भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि सरकारी नौकरियों के अलावा शासन में उनकी बिरादरी को हिस्सेदारी नहीं है, इससे भी समाज में मुख्यमंत्री के प्रति नाराजगी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा बनने के बाद यह पहला मौका है जब समाज का मुख्यमंत्री होने के बावजूद समाज की अनदेखी हो रही है। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र सिंह, मास्टर किशन कुमार, सुभाष चंद, लक्की कालड़ा, रमेशचंद व रामनारायण आदि भी मौजूद रहे।