रेवाड़ी, 1 जून (निस)
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिले के 50 बेड वाले अस्पताल 45 दिन में ऑक्सीजन जनरेटर इंस्टालेशन करने की व्यवस्था करें ताकि मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकें। डीसी मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चिकित्सक वेबीनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की थर्ड वेव के लिए भी तैयार रहना है, इसके लिए मशीनरी को ठीक रखें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिले को 5 वेंटिलेटर दिए गए थे। जिनमें से दो वेंटिलेटर कोसली नागरिक अस्पताल में लगवाने थे, वे बार-बार कहने के बाद अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं लगाए गए हैं, यह जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने सीएमओ व पीएमओ को निर्देश दिए कि वेंटिलेटर चलाने के लिए 5 गुना स्टाफ को प्रशिक्षित करें। उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर चलाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, यह चिकित्सकों की कार्यप्रणाली का एक हिस्सा है। उन्होंने साफ कहा कि इसके लिए जो भी सहायता की आवश्यकता है, वे उपलब्ध करवा दी जाएगी। लेकिन अब यह नहीं चलेगा कि उनके पास ट्रेंड स्टाफ नहीं है।
गांवों में रेडक्रॉस वॉलंटियर्स ने संभाला मोर्चा
चरखी दादरी (निस) : रेडक्रॉस वॉलंटियर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों कोरोना बचाव के प्रति जागरूकता पैदा करने काम में जुटे हुए हैं। साथ ही सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। दादरी शहर के बाद अब रेडक्रॉस वॉलंटियर्स ने जिला के गांवों में भी जागरूकता का बीड़ा उठाया है और इस मुहिम को चलें गांव की ओर नाम दिया गया है। अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न वॉलंटियर्स की टीम के सदस्य जिला के गांवों में पहुंचे और लोगों को मास्क वितरित करने के साथ साथ प्रशासन द्वारा निर्धारित दिन व दिशा के अनुसार दुकानों को खोलने की जानकारी दी। वॉलंटियर्स ने गलत दिशा की खुली दुकानों को बंद भी करवाया।
बिरहीकलां, अटेला बस स्टैंड, बाढ़डा, बेरला, झोझू कलां, बधवाना, आदमपुर दाढी, सांवड, सांजरवास व बौंद कलां आदि गांवों में वॉलंटियर्स ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान वॉलंटियर्स ने बाढडा में एसडीएम शुभू राठी के निर्देशों के अनुसार बाजार में जागरूकता अभियान चलाया।
डीसी ने किया ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान
नूंह/मेवात (निस) : जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने मंगलवार को खंड पुन्हाना का दौरा कर एसडीएम कार्यालय में नंबरदारों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समीक्षात्मक बैठक की। इसमें जीवन मिशन, कोरोनावायरस से बचाव की वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, परिवार पहचान-पत्र, वृक्षारोपण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के प्रति अफवाह पर ध्यान न दें ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीकरण करा कर वैक्सीनेशन कराएं।
उपायुक्त ने कम्यूनिटी सेंटर बनाने के लिए अपनी तरफ से दो करोड रुपए देने की बात कही। उन्होंने कहा शहर में बनी गैर कानूनी कालोनी में बसे परिवारो का सर्वे करा कर उन्हें कानूनी रूप से पास करा ले जिससे लोगों को फायदा होगा। उन्होंने खंड पुन्हाना के सभी गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने के बारे में कहा तथा गांव में पानी निकासी के बारे में संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
स्क्रीनिंग में भिवानी प्रदेश में दूसरे नंबर पर
भिवानी (हप्र) : हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत जिला में अब तक 10 लाख 18 हजार 959 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं। हैल्थ चेकअप स्कीम में भिवानी जिला प्रदेश मेें दूसरे नंबर पर है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर-घर जाकर चैकअप करने के लिए इस योजना को 15 मई से लागू किया गया है।
बाजारों व नाकों पर होगा कोरोना टेस्ट
भिवानी (हप्र) : स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला के सभी नाकों पर वहां से गुजरने वाले लोगों का स्क्रीनिंग करके कोरोना टेस्ट करेगी। साथ-साथ बाजारों में सभी दुकानदारों व वहां आने वाले ग्राहकों की भी स्क्रीनिंग व कोरोना टैस्ट किया जाएगा। ये आदेश मंगलवार को उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने डीआरडीए हॉल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जिला भिवानी पूरे हरियाणा में अपने नागरिकों की स्क्रीनिंग करने में अव्वल नंबर पर है। हम इस स्क्रीनिंग के दायरे को और बढ़ाने के लिए कटीबद्ध हैं। लाकडाउन के इस फेज में सरकार द्वारा छूट को बढ़ाया गया है। जिस कारण लोगों का आवगमन बढ़ गया है। हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग व जांच की जाएगी ताकि संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेट करके संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
दुकानदारों ने उड़ाई ऑड इवन के फार्मूले की धज्जियां
नारनौल (हप्र) : शहर के मुख्य बाजार महावीर चौक, पुल बाजार, मानक चौक, आजाद चौक व अन्य बाजारों में मंगलवार को सुबह-सुबह ही दुकानदारों ने प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुए अपनी दुकानें खोली।
महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी किये गए आदेशों के पालन के अनुसार ऑड इवन के फार्मूले के नियम से दुकानदारों ने दुकानें न खोलकर सभी दुकानदारों ने नंबर एक व दो की दुकानें खोल दीं। यह बात जिला प्रशासन के बाद पहुंचते ही प्रशासन के अधिकारी बाजार का निरीक्षण किया और नियम के हिसाब से एक नंबर की दुकानें खोलने का आदेश दिया। कई दुकानदार तो नगरपरिषद कार्यालय में पहुंचकर इओ अभय सिंह से मिले तथा महावीर मार्ग बाजार में 1 नंबर दुकानें बंद करवाने की मांग की। ईओ अभय सिंह ने कहा कि एस.डी.एम. के आदेशों के बाद ही उन्होंने विषय संख्या वाली दुकानें खोलने की अनुमति दी है।