सोनीपत, 23 दिसंबर (निस)
रेडक्रास सोसायटी सोनीपत, प्रताप स्कूल खरखौदा व जग उत्थान खेल शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंग उपकरण कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ खरखौदा के एसडीएम संजय बिश्नोई ने किया। कैंप में बृहस्पतिवार को 92 व्यक्तियों ने पंजीकरण करवाया। प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया और प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने एसडीएम संजय बिश्नोई का स्वागत किया। एसडीएम बिश्नोई ने संबोधन में कहा कि नरसेवा ही नारायण सेवा है। इस मौके सोनीपत कबड्डी संघ के जनरल सेक्रेटरी सुशील शास्त्री, रोहित राठौर, मोंटू किढौली, विरेंद्र बरोणा, राकेश कोच, धर्मबीर दहिया, सोमबीर आर्य, गौरव रामकरण डायरेक्टर रेडक्रास सोसायटी व डीटीओ संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।