बाबैन, 6 जुलाई (निस)
वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी बंताराम वाल्मीकि ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा में किसी भी प्रकार की कोई बुराई नहीं है, सैलजा तो अच्छाई का भंडार हैं, जो अच्छाई के बल पर लोगों का मन जीतने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहाकि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने से ही प्रदेश की जनता की राहें आसान होंगी और सैलजा की बदौलत प्रदेश कांग्रेस तरक्की की ओर अग्रसर है। बंता राम ने कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे फिजूल की बातें छोड़कर एकजुटता का परिचय देते हुए देश व प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ कर देश व प्रदेश को भाजपा मुक्त बनाने का काम करें । बंताराम वाल्मीकि लाडवा में वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कुमारी सैलजा के समर्थन में आई श्री गुरु रविदास मंदिर सभा
जगाधरी (निस) : श्री गुरु रविदास मंदिर सभा कपाल मोचन हरियाणा कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्षा कुमारी सैलजा के समर्थन में उतर आई है। कमेटी के अमरनाथ ग्यासरा, पूर्व डीएसपी फूलचंद, एडवोकेट विजय चौधरी, लछमन दास अंसल, ओमपाल, गुरूनाम सिंह, एडवोकेट ज्ञानचंद आदि ने कहा है कि कुमारी सैलजा अपना दायित्व लगन, इमानदारी व निष्ठा से निभा रही है। कुमारी सैलजा के प्रयासों से हर रोज हजारों लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उनका कहना है कि यदि कुमारी सैलजा को अध्यक्ष पद से हटाया जाता है तो बड़ी संख्या में लोग पार्टी से दूर हो जाएंगे। उन्होंने पार्टी हाइकमान से कुमारी सैलजा को नहीं हटाने की अपील की है।